नवनियुक्त चिकित्सक समाज के प्रति दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें- सीएम

नवनियुक्त चिकित्सक समाज के प्रति दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें- सीएम

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों को नियुक्ति प़त्र सौंपकर मरीजोें की सेवा व अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन का आहवान किया। जिला मुख्यालय पर एनआईसी में सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर जनप्रतिनिधियों ने चयनित हुए चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिये।

सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में आयोजित किये गये सीएम के लाईव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग के अंर्तगत 1065 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सकोें को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिये। सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री कदिलदेव अग्रवाल व जिले के जनप्रतिनिधियों ने जनपद के चयनित चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौपें। जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 10 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिनमें 7 महिला व 3 पुरूष चिकित्सक पदस्थ किये गए।


नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यातिथि प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार और सीएमओ प्रवीण चैपड़ा ने वितरित किये। इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पाये चिकित्सा अधिकारियों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज व देश की सहायता व इलाज करने की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार ,सीएमओ प्रवीण चोपड़ा,आयुष चिकित्सा अधिकारी अक्षय कातियाँन सहित होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top