DM को नरेश टिकैत का बर्थडे गिफ्ट-नहीं होगा CM का विरोध

DM को नरेश टिकैत का बर्थडे गिफ्ट-नहीं होगा CM का विरोध

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुजफ्फरनगर दौरे के विरोध की घोषणा को भारतीय किसान यूनियन ने वापस ले लिया है। जिलाधिकारी के साथ हुई भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के बाद इसका ऐलान किया गया।

रविवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुजफ्फरनगर दौरे को लेकर भाकियू के विरोध की घोषणा के मद्देनजर वार्ता की गई। जिलाधिकारी के बुलावे पर भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मेरठ रोड स्थित डीएम आवास पर पहुंचा और प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, मंडल अध्यक्ष राजू अहलावत, जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान और दो अन्य पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी के साथ काफी देर तक वार्ता की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से वार्ता करने के बाद चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी के बीच जनपद की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आ रहे हैं।

ऐसे हालातों में मुख्यमंत्री का विरोध व्यवस्थाओं को सुचारु करने में बाधक बन सकता है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने उनसे वादा किया है कि मंगलवार से जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर कोरोना का सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। बाकी भाकियू की अन्य जो मांगे हैं उनका भी तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। भाकियू मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि जिलाधिकारी ने कहा है कि आज उनका जन्मदिन है। इसलिए आज यह तनाव पैदा ना करें। इसके बाद भाकियू ने मुख्यमंत्री के विरोध की घोषणा को वापस ले लिया है। गौरतलब है कि भाकियू की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद दौरे पर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी।

epmty
epmty
Top