मुजफ्फरनगरः खतौली निवासी दानिश अल्फाज के गानों ने मचा रखी है धूम

मुजफ्फरनगर। मूल रूप से जनपद के खतौली निवासी दानिश अल्फाज के गानों ने आजकल धूम मचा रखी है।
दानिश अल्फाज हाल ही में अपनी सहअभिनेत्री प्रसिद्ध एक्टर्स सना इस्लाम खान के साथ नगर के बुढाना रोड स्थित आवास पर आये हुए है जहाँ उन्होंने अपने प्रशंसकों को नगर में आने का तोहफा दिया है। जिसको उनके प्रशंसकों ने भरपूर पसंद किया है। यही नही जिस किसी को भी दानिश अल्फ़ाज़ के घर आने की खबर लगी तो उनके आवास पर चाहने वालो की भीड़ जुटने लगी। जहाँ बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एक पल को परिजनों को पुलिस को भी बुलाना पड़ा।
गौरतलब है कि दानिश अल्फाज आजकल मुंबई में वीडियो सॉग एलबम बना रहे हैं। दानिश ने अपनी सुरीली आवाज से कई एलबम सांग गाये है। दानिश ने बड़े पर्दे वाली फिल्म में भी काम किया है।
इससे पूर्व दानिश ने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के लिए एक एलबम सॉग किया था, जोकि एक बड़ी सफलता साबित हुआ। दानिश अल्फाज और सना खान के आज करोड़ो फेन हो चुके है।
बता दें कि दानिश अल्फाज और सना खान अपनी नई एलबम सांग की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ जा रहे है। इससे पूर्व रास्ते मे वे अपने निजी आवास पर परिजनों से मिलने के लिए रुके हुए है।
रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर