मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज अव्यवस्था- डीएम एसएसपी हुए सख्त

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज अव्यवस्था- डीएम एसएसपी हुए सख्त

मुजफ्फरनगर। लगातार सुर्खियों में बने हुए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की लापरवाही और अव्यवस्था को लेकर कई वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन अस्पताल के खिलाफ सख्ती बरतने के मूड में दिखाई दे रहा है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को प्रत्येक दशा में समुचित जानकारी दी जाए।

मंगलवार को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की लापरवाही और अव्यवस्था से जुड़ा दारोगा का एक और वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने अस्पताल प्रबंधन को कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को समुचित इलाज दिया जाए। प्रत्येक 2 घंटे में मरीजों की दशा देखने के लिए डॉक्टर की विजिट कोविड-19 वार्ड में अनिवार्य की जाए। किसी भी दशा में लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिजनों को प्रत्येक दशा में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य संबंध में जानकारी दी जाए। गौरतलब है कि जनपद के गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज पर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के आरंभ होने के बाद से ही कोरोना संक्रमित मरीजों के अलावा अन्य मरीजों के संबंध में लापरवाही बरतने के लगातार आरोप लग रहे हैं। अस्पताल की अव्यवस्था, कुप्रबंधन और चिकित्सकों की लापरवाही की बाबत पिछले दिनों के भीतर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। ताजा वीडियो बीते दिन दारोगा की बेटी से जुड़ी वायरल हुई है। जिसमें दारोगा मेडिकल स्टाफ पर खुलकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की लगातार फजीहत हो रही है। लेकिन प्रबंधन व्यवस्था सुधारने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। हालांकि मैनेज कंट्रोल के लिए 3 दिन पहले अस्पताल में हुई गर्भवती महिला की मौत के संबंध में प्राचार्य ने अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी की थी। लेकिन वह उनकी स्वयं की जारी की हुई थी। वीडियों में दिया गया बयान उन्होंने किसी मीडिया कर्मी के सामने नहीं बल्कि स्वयं एक कमरे में आराम से कील कांटे दुरुस्त करते हुए जारी किया था।





epmty
epmty
Top