मुजफ्फरनगर मजिस्ट्रेट और सीओ ने मारा छापा- अवैध पटाखे जब्त

मुजफ्फरनगर मजिस्ट्रेट और सीओ ने मारा छापा- अवैध पटाखे जब्त

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पान मंड़ी एवं दाल मंडी में नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने टीम के साथ मिलकर पटाखे गोदामों पर छापेमारी की। जिसमें बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे विक्रेताओं पर नगर मजिस्ट्रेट ने सख्त कार्रवाई करते हुए पटाखों के गोदामों को सील करने का मन बनाया और छापेमारी के दौरान लाखों पटाखों को जब्त किया।

दरअसल पान मंडी, दाल मंडी में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी राजेश द्विवेदी ने पुलिस बल व अग्निशमन विभाग की टीम के साथ अवैध रूप से पटाखे बेच रहे पटाखे विक्रेताओं के यहां छापेमारी की, जिसको लेकर विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि लगातार उन्हें शिकायत मिल रही थी की दालमंडी व पान मंडी इत्यादि क्षेत्रों में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही है। पटाखे विक्रेताओं पर पटाखे बेचने का लाइसेंस भी नहीं है, जिसको लेकर गुरुवार को छापेमारी की गई है, कई दुकानदारों के पटाखे भी जब्त कर लिए गये और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी के दौरान शहर कोतवाल अनिल कपरवान, खालापार चौकी इंचार्ज नेत्रपाल व ईदगाह चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top