धूमधाम से मनी संत रविदास जयंती, निकाली शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती जिले भर में श्रद्धा और उमंग के साथ मनाई गई। इस मौके पर शहर में निकाली गई शोभाया़त्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
शनिवार को जिलेभर में संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। घरों में हवन के कार्यक्रम आयोजित कर परिवार व देश में अमनचैन और सुख शांति बने रहने की कामनाएं की गई। संत रविदास के 644 वें जन्मोत्सव के मौके पर शहर के टाऊनहाल मैदान से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना के बाद आकर्षक और मनभावन झांकियों के साथ निकाली गई शोभायात्रा का पूर्व मंत्री प्रेमचंद गौतम, पूर्व विधायक अनिल कुमार व बामसेफ के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टाऊनहाल के मैदान से आरंभ हुई शोभायात्रा रानी झांकी चैक, शिवचैक, नावल्टी चैराहा, बकरा मार्केट, आबकारी रोड, हनुमान चैक, और भगतसिंह रोड से होते हुए शिवचैक पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा का रास्ते भर अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में संत रविदास के अलावा अन्य देवी देवताओं पर आधारित झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभाया़त्रा में शामिल बैण्डबाजों व डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों व धुनों पर श्रद्धालुओं ने झूमते हुए नृत्य किया।
श्रद्धालुओं ने शहर के कई स्थानों पर शोभाया़त्रा में शामिल लोगों को सूक्ष्म जलपान के रूप में प्रसाद भी दिया। सुरक्षा की दृष्टि से समूचे शोभायात्रा मार्ग पर भारी पुलिस बल शहर कोतवाल योगेश शर्मा की अगुवाई में साथ चलता रहा। शोभायात्रा के आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा, बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, समाजसेवी राहुल गोयल,सभासद ममतेश, पूर्व सभासद राजपाल व आरती देवी, अतर सिंह अमीन, सत्य प्रकाश, राम कुमार, मुनीश कुमार, रामनिवास रप्पू, रजनीश कुमार गौतम, जोगेंद्र कुमार, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ, शंकर ,पुष्पेंद्र कुमार, करण सिंह पेंटर, बाबू सूरजमल, सतीश कुमार डेंटर, दीपचंद, संजय जानिया, कुलदीप कुमार एडवोकेट, राहुल कुमार आजाद, राहुल कुमार किरथलिया, बद्रीश कुमार, निखिल कुमार, सागर कुमार, सुक्खन सिंह, राजेंद्र कुमार, बिरजू, अशोक कुमार ठेकेदार, अनिल टोनी, भगवानदास पेंटर, राजीव कुमार, बॉबी,,महावीर, रामकुमार अनिल पिपिल, टोनी, गोल्डी, भावेश कुमार, सुंदरलाल, विजय, जितेंद्र कुमार, बबलू डेंटर, सुरेंद्र कमानी, सोमदत्त, राजकुमार और राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।