अवैध सम्बंधों की वजह से हुई थी मोहित की हत्या

अवैध सम्बंधों की वजह से हुई थी मोहित की हत्या

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने ग्रामीण की हत्या के मामले का महज 24 घण्टे में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ग्रामीण की हत्या अवैध सम्बधों के चलते अंजाम दी गई थी। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जनपद के छपार थाने पर बुधवार को देवबंद थाना क्षेत्र के गांव तलहेड़ी बुजुर्ग निवासी पूर्ण सिंह ने अपने पुत्र मोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामला दर्ज कर मोहित की खोजबीन में जुटी पुलिस ने अपने स्तर से मामले की छानबीन करते हुए गुम बताये जा रहे मोहित के साथी थाना छपार क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी सूरज पुत्र मजनू उर्फ ताराचंद को हिरासत में लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद सूरज टूट गया और उसने रट्टू तोते की तरह सारा मामला पुलिस के सामने उगल दिया।


आरोपी ने बताया कि मृतक मोहित उसके साथ रहकर पलम्बर का काम करता था। इस दौरान घर आने-जाने से उसके सम्बंध सूरज की पत्नि से हो गये। सूरज को जब इस बात का पता चला तो उसने मोहित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। बुधवार को सूरज ने मोहित को शराब की दावत पर आमंत्रित किया और शराब पीते समय मोहित के ग्लास में जहर मिला दिया। जिसके सेवन से वह बेहोश गया और बाद में रस्सी से मोहित का गला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मोहित की मौत के बाद सूरज ने उसके शव को उठाया और काली नदी में ड़ाल दिया।

पुलिस ने आरोपी सूरज की निशानदेही पर मृतक मोहित के शव के अलावा दो मोबाइल फोन जियो व एमआई कम्पनी के, शराब के ग्लास, रस्सी, नमकीन व सिगरेट के पैकेट बरामद किये हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने के बाद आरोपी को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।



epmty
epmty
Top