MLC सीटों पर जीत से मोदी एवं योगी के हाथ मजबूत हुए: कपिलदेव

MLC सीटों पर जीत से मोदी एवं योगी के हाथ मजबूत हुए: कपिलदेव

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि मेरठ-सहारनपुर खंड की शिक्षक-स्नातक सीटों पर भाजपा को मिली जीत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ मजबूत हुए है। पार्टी के कार्यकताओं की मेहनत से ही यह सीटें हाथ लगी है।

एमएलसी की शिक्षक एवं स्नातक सीटों पर जीत का शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के शिवचौक पर जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी भी की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाभकारी योजनाओं से हर क्षेत्र में भाजपा का जनाधार बढ रहा है। मेरठ-सहारनपुर खंड की एमएलसी सीटों पर पार्टी को मिली जीत से वर्षो के प्रयास सफल हुए है।

इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि एमएलसी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी गंभीरता के साथ पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने का काम कर रहे थे। यह कार्यकताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि शिक्षक और स्नातक सीट पर पिछले लम्बे अरसे से काबिज नेताओं को भाजपा के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है। भाजपा प्रत्याशी हर क्षेत्र में जीत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करने का काम कर रहे है।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नई मंड़ी मंड़लाध्यक्ष राजेश पाराशर, रोहित तायल, सुधीर खटीक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top