मंत्री कपिल देव ने कोविड-19 रैपिड रिस्पांस टीमों से किया सीधा संवाद

मंत्री कपिल देव ने कोविड-19 रैपिड रिस्पांस टीमों से किया सीधा संवाद

मुजफ्फरनगर। जनपद के नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 की रोकथाम हेतू काम कर रही रैपिड रिस्पांस टीमों के चिकित्सकों व अन्य सदस्यों से मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सीधा संवाद किया गया तथा शासन से स्वास्थ्य विभाग को मिली 3 बीएलएस एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर उनका शुभारंभ किया।

शनिवार को प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री सवतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा आज जिला चिकित्सालय परिसर में पहुंचकर कोविड-19 के लिए नगरीय क्षेत्र में कार्य कर रही रैपिड रिस्पांस टीमों से मिलकर उनसे संवाद किया गया तथा बातचीत कर उनसे विभिन्न जानकारी प्राप्त करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग की ये टीमें कोरोना मरीजो के घर घर मेहनत के साथ पहुँच रही है। ये टीमें मरीजों को मजबूती के साथ कोरोना की लडाई लड़ने का जज्बा दे रही है। माननीय मंत्री जी द्वारा टीमो का उत्साह वर्धन कर उनका मनोबल भी बढ़ाया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल को इस बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद के नगरीय क्षेत्र में डॉ राकेश बंसल के निर्देशन में प्रत्येक वार्ड में एक-एक कोविड-19 रैपिड रिस्पांस टीम सहित कुल 50 टीमें कार्य कर रही है जो होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक कोविड रोगी के घर जाकर उन्हें मेडिसिन किट उपलब्ध कराती है, उनके घर को सैनिटाइज करती है, पल्स ऑक्सीमीटर से उनका ऑक्सीजन लेवल चेक करती है, साथ ही थर्मल स्कैनर से उनके बुखार की भी जांच की जाती है। इसके साथ ही यह टीम कोविड-19 रोगी को हौसला देने का भी काम करती है तथा 10 दिन तक लगातार फॉलोअप भी करती है। उन्होंने बताया कि नगर में 10 मोबाइल टेस्टिंग टीम घर घर जाकर कॉन्ट्रैक्ट टेस्टिंग भी करती हैं।

इसके पश्चात व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतं़त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर शासन से मिली 3 नवीन बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। शासन द्वारा भेजी गई ये एंबुलेंस अब जनपद मे सेवायें देगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद को शासन की ओर से आपदाकाल में मिली यह तीनों एंबुलेंस वरदान साबित होगी।

इस अवसर पर उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके सिंह, डॉ राकेश बंसल, डॉ अनिल कौशिक, डॉ देवेंद्र कुमार कमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top