शहर के विकास के लिए मंत्री कपिलदेव ने अफसरों संग की मीटिंग

शहर के विकास के लिए मंत्री कपिलदेव ने अफसरों संग की मीटिंग

मुजफ्फरनगर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी की बैठक ली और शहर की मुख्य सडकों के निर्माण व चौडीकरण का प्रस्ताव शासन को अतिशीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने उप मुख्यमंत्री व मंत्री लोक निर्माण विभाग केशव प्रसाद मौर्य से अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सडकों के निर्माण व चौडीकरण की मांग की थी जिस पर मौखिक स्वीकृति प्रदान करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के लिए कहा था।



इसी के क्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक, जानसठ फ्लाई ओवर पुल से जानसठ रोड व नई मंडी फ्लाई ओवर पुल से भोपा रोड के निर्माण व चौडीकरण का प्रस्ताव जल्दी से जल्दी शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।



मंत्री कपिल देव ने बताया कि शहर की घनी आबादी के बीच स्थित जिला जेल को शहर से बाहर स्थानांतरित किये जाने के उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री एवं कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिसके संदर्भ में चिन्हित भूमि के क्रय हेतु कार्यवाही में तेजी लाने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मुजफ्फरनगर बस डिपो के सैटेलाईट बस स्टेशन की भूमि को आवासीय उपयोग से यातायात उपयोग में परिवर्तन हेतु सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया है।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि विश्वप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थस्थल शुकतीर्थ में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 100 कक्षों का यात्री निवास (गेस्ट हाउस) बनवाये जाने के लिए उन्होंने कर्नाटक सरकार में पर्यटन मंत्री सी0टी0 रवि से वार्ता की है जिसमें कर्नाटक पर्यटन मंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए शुकतीर्थ में 05 एकड़ भूमि उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। इसी संदर्भ में मंत्री कपिल देव ने जिलाधिकारी को शुकतीर्थ में निरीक्षण कराकर 05 एकड़ भूमि उपलब्ध कराये जाने एवं उस पर 100 कक्षों का यात्री निवास (गेस्ट हाउस) बनवाये जाने का प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अजय अम्बष्ट, एडीएम प्रशासन अमित कुमार व सचिव एमडीए महेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। मंत्री कपिल देव ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top