निरीक्षण में नहीं मिली सफाई तो मंत्री कपिल देव ने नाराजगी दिखाई

निरीक्षण में नहीं मिली सफाई तो मंत्री कपिल देव ने नाराजगी दिखाई

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट और पालिका ईओ को साथ लेकर शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर मिली गंदगी को लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और नालियों में गोबर बहाकर सफाई व्यवस्था को चैपट करने का कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

सोमवार को प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह तथा अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सेनेट्री इंस्पेक्टर्स के साथ नगरपालिका द्वारा वार्डो में कराई जा रही साफ सफाई, सैनिटाइजर कार्य, आदि का निरीक्षण किया। नालियों में जमी गंदगी देखकर मंत्री कपिल देव ने नाराजगी व्यक्त की और नगरपालिका अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए नालियों में बह रहे गोबर, गंदगी, कूड़ा करकट को तुरंत साफ कराए जाने व ऐसे पशुपालक जो गंदगी करने के साथ साथ पानी का भी दुरूपयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मोहल्लावासियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना और भ्रमण कर कई दुकानदारों से पूछा कि पुलिस परेशान तो नहीं कर रही है। उन्होंने वार्डों में मिले सफाई नायकों, सफाई कर्मचारियों का भी हाल जाना और उनका उत्साहवर्धन किया तथा सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। मंत्री कपिल देव ने नगरपालिका ईओ हेमराज सिंह को निर्देश दिए कि वह शहर के प्रत्येक वार्डो का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सडकों को गड्ढामुक्त करने तथा टूटी हुई सडकों को जल्द से जल्द बनवाये जाने के निर्देश दिए।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वार्ड सभासद अमित कुमार उर्फ बोबी तथा मनीषा तायल से अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण व कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन, आंशिक कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने की अपील की।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोरोना अवधि में मृत पूर्व सभासद अशोक उर्फ पप्पन, अनिल जैन कालू, भारत विकास परिषद् के वरिष्ठ सदस्य मास्टर राधेश्याम सिंघल, के परिजनों से भंेटकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा रोहित तायल, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष वर्मा, रविंद्र जैन, राहुल वर्मा, अमित जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top