विपुल भटनागर संग सभासदों की मीटिंग- विकास के एजेंडे के हैं साथ

मुजफ्फरनगर। भाजपा सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा एवं उप नेता विपुल भटनागर ने सभासदों संग मीटिंग की। भाजपा के तमाम सभासद नगर विकास में पार्टी की चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ हैं। प्रेमी छाबड़ा ने मीटिंग के दौरान कहा है कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि भाजपा सभासद बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार करेंगे वह सरासर गलत है।
भाजपा सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा एवं उप नेता विपुल भटनागर ने एक बैठक की। भारतीय जनता पार्टी के सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 6 जुलाई 2021 को 11 बजे होने वाली बोर्ड मीटिंग में पार्टी के सभी सभासद नगर विकास के लिए बनाए गए एजेंडे के साथ हैं। उन्होंने कहा है कि जैसे कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि भाजपा सभासद बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार करेंगे वह सरासर गलत है। भारतीय जनता पार्टी का सदैव कहना रहा है विकास किया है विकास करेंगे। उन्होंने कहा है कि दो या तीन लोग जो बोर्ड मीटिंग का विरोध कर रहे हैं वह उनका निजी विरोध है, पार्टी का उससे कोई मतलब नहीं है।
इस मीटिंग में प्रेमी छाबड़ा, विपुल भटनागर, प्रियांशु जैन, संजय सक्सेना, पति सभासद लक्ष्मण, नवनीत कुच्छल, विकास गुप्ता, भीष्म सिंह, पवन चौधरी, विवेक चुग, मोहित मलिक इंजीनियर, राजू त्यागी, सुषमा पुंडीर, सुरेश चाचा आदि शामिल रहे।