ग्राम नरा में लगा मेडिकल कैंप- सुविधाओं को देख ग्रामवासी हुए प्रसन्न

मुजफ्फरनगर। युवा डॉक्टर अब्दुल्लाह एवं नरा के प्रधान नूर मोहम्मद पुन्नू के नेतृत्व में आज 22 जून को जांच मेडिकल कैम्प का समापन हुआ। चिकित्सकों द्वारा ग्रामवासियों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। इस मेडिकल कैम्प में मिली सुविधाओं की प्रसन्नता करते हुए कहा है कि दोबारा भी इस मेडिकल जांच कैंप को लगाये जाये।

मुजफ्फरनगर के मुख्य युवा चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल्लाह एवं ग्राम नरा के मौजूदा प्रधान नूर मोहम्मद पुन्नू के नेतृत्व में ताहिर राव पुत्र खुर्शीद राव के आवास पर एक भव्य जांच मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। इस जांच मेडिकल कैंप में प्रमुख चिकित्सकों की एक टीम रही, जिसने ग्रामीण जनता को मुफ्त परामर्श दिया। साथ ही जो टेस्ट किए गये वह बहुत ही रियायती दरों पर किए गए। डॉक्टर अब्दुल्लाह ने बताया कि इस जांच मेडिकल कैंप में जहां एक और डॉक्टर मोहम्मद खुर्रम एवं डॉक्टर मोहम्मद आसिफ और डॉक्टर नाजिश ओवैस एवं हारून मेडिकल स्टोर का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। वहीं दूसरी ओर हाजी इजाजू, राव खुर्शीद, रामू मास्टर, यामीन सैफी, फरमूद राव, आरिफ राव, अफजाल सैफी एवं सोनू, जुल्फिकार सैफी, जीशान सैफी, सावेज सैफी, मोहन सैनी, फुरकान, सनवेज सैफी, एड.ताहिर राव, हासम, मुस्तफा एवं आकिल आदि लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला।
डॉक्टर अब्दुल्लाह ने कहा कि प्रधान एवं गांव वालों के सहयोग की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। ग्राम नरा मैं प्रमुख युवा चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल्लाह एवं ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद पुन्नू के नेतृत्व में लगाए गए विशाल मेडिकल जांच कैंप की चर्चा तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में है। सभी का कहना है कि डॉक्टर अब्दुल्ला साहब एवं मौजूदा प्रधान नूर मोहम्मद पुन्नू की मेहनत की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। सभी ने मांग की है कि दोबारा भी इस मेडिकल जांच कैंप को लगाया जाए ताकि ग्रामीण जनता और अधिक लाभ उठा सके।