पुलिस के लंबे हाथ-25 वर्ष बाद बलात्कारी गिरफ्तार

पुलिस के लंबे हाथ-25 वर्ष बाद बलात्कारी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वर्ष 1989 के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर एक लड़की को जबरदस्ती उठाकर भगा ले जाने तथा बलात्कार के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी को पुलिस ने 25 वर्ष बाद गिरफ्तार करते हुए विभाग का इकबाल बुलंद किया है। पुलिस की इस कामयाबी से यह बात एक बार फिर से शत प्रतिशत दुरुस्त साबित हो गई है कि पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं। दरअसल वर्ष 1979 में जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के ग्राम पसोंडा निवासी जहीर हसन पुत्र अमीर हसन अपने साथियों के साथ मिलकर थाना मंसूरपुर क्षेत्र से एक लड़की को जबरदस्ती उठा कर भगा ले गया था।

इसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार भी किया था। इस मामले के संबंध में वादी अब्बास अली पुत्र समय दिन निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर की लड़की को जबरदस्ती उठाकर भगा ले जाने तथा बलात्कार करने के संबंध में थाना मंसूरपुर पर अभियुक्त जहीर हसन पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम पसोंडा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद व इसके सह अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 366 ध्368 -376 भादवी का अभियोग पंजीकृत हुआ था।


जिसमें बाद विचारण वर्ष 1995 में जजमेंट की तिथि पर अभियुक्त जहीर हसन न्यायालय के सम्मुख उपस्थित नहीं हुआ। विद्वान न्यायाधीश द्वारा मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी जहूर हसन के सह अभियुक्तों को दस-दस वर्ष की सजा सुनाई गई थी। जबकि मुख्य अभियुक्त जहीर हसन वर्ष 1995 से ही बादस्तूर फरार चल रहा था। जिसे करीब 25 वर्ष बाद थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top