कोरोना से कोहराम-पूर्व सांसद के पुत्र समेत दो मौतों से भाजपा में शोक

कोरोना से कोहराम-पूर्व सांसद के पुत्र समेत दो मौतों से भाजपा में शोक

मुजफ्फरनगर। चारों तरफ कहर बरपा रहे कोरोना के संक्रमण ने भाजपा को शोकग्रस्त कर दिया है। पूर्व सांसद के पुत्र और जिला पंचायत के वार्ड 27 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार की मौत हो गई है।

कोरोना की दूसरी लहर तेजी के साथ आगे बढ़ती हुई चारों तरफ अपना कहर बरपा रही है। संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढते रहने से अस्पतालों में लोगों के लिए अब जगह का अभाव उत्पन्न हो रहा है। ऐसे हालातों के बीच कोरोना संक्रमण की चपेट में आए भाजपा की पूर्व सांसद मालती शर्मा के पुत्र अरविंद शर्मा और जिला पंचायत के वार्ड 27 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने वाले सम्राट बालियान की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो जाने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा समर्थित उम्मीदवार सम्राट बालियान पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे।

जिसके चलते परिजनों ने सम्राट बालियान को उपचार के लिए मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां हालत गंभीर होने के कारण उपचार के दौरान सम्राट बालियान की मौत हो गई है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं राज्य सरकार में मंत्री रही मालती शर्मा के पुत्र अरविंद शर्मा की भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो जाने की खबर है। एक साथ दो मौतों की वजह से भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top