किसान आंदोलनः सिसौली से 100 किसानों का जत्था लेकर जायेगा राशन

किसान आंदोलनः सिसौली से 100 किसानों का जत्था लेकर जायेगा राशन

मुजफ्फरनगर। कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग को लेकर किसानों का गाजीपुर बाॅर्डर पर आंदोलन चल रहा है। इसी आंदोलन को लेकर सिसौली में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में निर्णय लिया गया कि किसानों का जत्था राशन व अन्य जरूरतों का सामान लेकर धरनास्थल पर पहुंचेगा।

भाकियू की राजधानी सिसौली में आज पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया। पंचायत में बताया गया कि कस्बे में कुल 4 पट्टियां हैं। प्रत्येक पट्टी से 50-100 किसानों का जत्था राशन व जरूरत के सामानों को लेकर धरना स्थल पर जायेगा। चार-पांच दिनों में जब वह वापिस आयेगा, तो दूसरा जत्था सामान लेकर जायेगा। इसी प्रकार यह क्रम चलता रहेगा। पंचायत में निर्णय लिया गया कि सिसौली से अधिक से अधिक लोग धरने पर जायेंगे। गणमान्य लोगों ने कहा कि सरकार किसानों के लिए बाॅर्डर पर कीलें गड़वा रही है। तारबंदी करा रही है, लेकिन किसान डरने वाला नहीं है। यह लड़ाई प्रत्येक किसान की है। पंचायत में अजय सिसौली, जसवीर सिंह, हरेन्द्र सिंह, बलजोर मास्टर, अंकुर, ऋषिपाल, सरवीन फौजी आदि मौजूद रहे।

वहीं बाॅर्डर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत ने कहा कि जमीन, जल और जंगल पर किसानों का है, इसे किसी भी हालत में बर्बाद नहीं होने देंगे और न ही इसे पूंजीपतियों के पास बंधक होने देंगे।




epmty
epmty
Top