खतौली पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर बरामद की 8 बाईकें

खतौली पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर बरामद की 8 बाईकें

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर को गिरफ्तार कर आधा दर्जन से अधिक बाईकें बरामद करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने वाहन चोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल में भेज दिया है।


खतौली पुलिस अलकनंदा नगर पटीर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाईक सवार को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने जान से मारने की नियत से गोली चलाकर भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने टीम ने उसे चारों ओर से घेरने के बाद उसे दबोच लिया। वहीं खतौली पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 8 बाइकें, एक तमंचा 315 बारे व एक कारतूस बरामद किया है। वाहन चोर ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की है। पुलिस को पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसका नाम सादा पुुत्र दिलशाद निवासी जैन नगर खतौली है। वाहन चोर दिल्ली गाजियाबाद व अन्य जनपदों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने वाहन चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल की सींखचों के पीछ डालने का कार्य किया है।

epmty
epmty
Top