करथ सेवा ट्रस्ट ने मानसिक मंदित एवं दिव्यांग बच्चो के साथ बाल दिवस मनाया

मुजफ्फरनगर । पुरकाजी कस्बे के गांव कैल्लनपुर मेंं करथ सेवा ट्रस्ट ने मानसिक मंदित एवं दिव्यांग बच्चो के साथ बाल दिवस मनाया गया ।
करथ सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु को स्मरण करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गयी।
पुरकाजी कस्बे के गांव कैल्लनपुर मे हुए बाल दिवस कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी नरेश और प्रदीप शर्मा ने किया. गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया और कॉपी, पेंसिल, रबड़-कटर और मिष्ठान आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर प्रमोद मास्टर,संदीप कुमार,मोनू कुमार,वासु ,शालू, पूनम,आशू आदि का सहयोग रहा।
Next Story
epmty
epmty