'नमस्ते ट्रंप' को जयंत चौधरी ने बताया 'फिजूलखर्ची'

नमस्ते ट्रंप को जयंत चौधरी ने बताया फिजूलखर्ची
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। अपने दो दिवसीय दौरे पर आकर 'नमस्ते ट्रंप' के ऐतिहासिक स्वागत समारोह से गदगद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक व्यापारी बताते हुए राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कई सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर जितनी बड़ी रकम ट्रंप के स्वागत पर ही खर्च कर दी गयी, उससे देश का बड़ा भला हो सकता था। उन्होंने मुजफ्फरनगर में धारा 144 लागू रखने के फैसले पर नाराजगी जताई तो वहीं यूपी में पुलिस एनकाउंटर पर जमकर चुटकी लेते हुए कहा कि यहां बाबा योगी जी लाठी के जोर पर काम कराना चाहते हैं। उन्होंने युवाओं को 8 मार्च को मेरठ मैराथन के लिए भी आमंत्रित किया।

सोमवार को अपने वृहद कार्यक्रम के अन्तर्गत मुजफ्फरनगर पहुंच रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहकर पूरा दिन बिताया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी के आवास पर पहुंचे जयंत चौधरी का मुश्ताक चौधरी के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां पर आयोजित की गयी पत्रकार वार्ता के दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में करीब तीन माह से धारा 144 लगायी गयी है। भाजपा के अलावा कोई भी दूसरा यदि कोई कार्यक्रम करता है, कहीं किसी से मिलने जाना चाहता है तो पुलिस प्रशासन कानून का हवाला देकर उनको अनुमति नहीं देता, लेकिन भाजपा के सारे कार्यक्रम, जुलूस प्रदर्शन इसी निषेधाज्ञा में हो रहे हैं। यह दोहरी मानसिकता है। अब यह निषेधाज्ञा हट जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बाबा योगी जी की सरकार में पुलिस को एनकाउंटर पुलिस बनाकर रख दिया गया है। एनकाउंटर के बाद भी प्रदेश में अपराध नहीं रुक पा रहे हैं। महिलाओं से रेप हो रहे हैं, हत्या और लूट जैसी संगीन वारदातों में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के हालात भी खराब हैं, आधार से लेकर नौकरी तक हर जगह लाइन का दौर है। योगी लाठी के दम पर सरकार चलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों पर चौतरफा मार पड़ रही है। उनकी फसलों को आवारा पशु खा रहे हैं। शुगर मिलों से गन्ने का बकाया भुगतान नहीं मिल रहा है। प्रदेश में हालात यह हैं कि गौशाला चलाने के लिए डीएम को लोगों से चंदा मांगना पड़ रहा है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर कहा कि ट्रंप एक व्यापारी हैं, किसी व्यापारी के स्वागत में इतना बड़ा खर्च किया जाना गलत है। इस धन से करोड़ोें बेघरों को घर मिल सकता था। उन्होंने सीएए और एनआरसी का विरोध करते हुए कहा कि इससे भय का आलम है। उनके पिता चौ. अजित सिंह के पास भी जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, ऐसे में वह भी नहीं दिखा पायेंगे। सरकार को यह भय दूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर उनके नेतृत्व में मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम से 5 किलोमीटर की दौड़ का कार्यक्रम होगा। इसके लिए वह जनजागरण करने आये हैं। यहां से जो भी युवा इसमें प्रतिभाग करना चाहते हैं वह मेरठ पहुंुचे। उन्होंने कहा कि इस दौड़ से कई संदेश समाज तक पहुंचाने का काम किया जायेगा।

पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान के घर पहुंच जताई संवेदना


रालोद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान के घर पहुंचकर पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने संवेदना व्यक्त की। धर्मवीर बालियान के युवा पौत्र आदित्य बालियान का पिछले दिनों सड़क हादसे में निधन हो गया था। इस दुख की घड़ी में जयंत चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की और काफी समय वहां परिवार के साथ बिताया।

जयंत ने क्रिकेट खेल दिया फिटनेस का संदेश


भारत आयुर्वेद मैडिकल कालेज में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने यूथ फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। भारत आयुर्वेद मैडिकल कालेज के ओडिटरिम में उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सांस्ककृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मैडिकल कालेज की प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान मुख्य रूप से फिल्म अभिनेता एवं गायक अली कुली मिर्जा, यशवीर सिंह, पूर्व सांसद अमीर आलम खां, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, अधिवक्ता असद जमा, वसीम रजा, लतेश विधूड़ी, रमा नागर, राजीव बालियान, सचिन सहारा, पराग चौधरी, गज्जू पठान, अंकित सहरावत, कृष्णपाल राठी, राहुल राणा, अश्विन चौधरी, आदित्य पंवार, मोंटी, नसीम राणा, सचिन चौधरी आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top