मंडी में आने वाले गुड़ की होगी गहनता से चैकिंगः सिटी मजिस्ट्रेट

मंडी में आने वाले गुड़ की होगी गहनता से चैकिंगः सिटी मजिस्ट्रेट

मुजफ्फरनगर। कृषि उत्पादन मंडी समिति की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंडी समिति के सभापति एवं सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से मिला। सिटी मजिस्ट्रेट ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही सचिव को बुलाकर समाधान करा दिया, जबकि अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने के लिए सचिव को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गुड़ में मिलावट किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सचिव को निर्देश दिये कि मंडी में आने वाले गुड़ की गहनता से चैकिंग की जाये।


जानकारी के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभापति व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से भेंट की। उन्होंने इस दौरान विभिन्न समस्याओं से सभापति को अवगत कराया। विजय शुक्ला ने बताया कि पुरकाजी क्षेत्र में कुछ कोल्हुओं में सेलखड़ी की मिलावट कर गुड़ बनाया जा रहा है। इस गुड़ के कारण व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गुड़ की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही हैं। मुजफ्फरनगर के गुड़ की अपनी एक अलग गुणवत्ता है, जिसके कारण उसकी पहचान है और सभी जगह भारी मांग है। सभापति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही सचिव राकेश कुमार को बुलाया और आदेश दिया कि टीम के साथ मंडी में आने वाले गुड़ की गहनता से जांच की जाये। बिना जांच के गुड़ की मंडी में एन्ट्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुड़ में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा सभापति के सामने बिजली, पानी से संबंधित भी छोटी-मोटी समस्याएं रखी गईं, जिनका सभापति ने मौके पर ही निस्तारण करा दिया। सभापति से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अंचित मित्तल जिला मीडिया प्रभारी, व्यापारी नेता श्याम सिंह सैनी आदि शामिल रहे।

epmty
epmty
Top