मुजफ्फरनगर मेडिकल में अनियमितता - ट्रस्ट ने CM को लिखा पत्र

मुजफ्फरनगर। हिंदू जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 सेंटर द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज में बरती जा रही अनियमितताओं से रूबरू कराते हुए व्यवस्थाओं को सुचारू कराने की मांग की है।
बुधवार को हिंदू जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद मलिक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर बीमार हो रहे लोगों के ईलाज के लिये जनपर के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज में कोविड-19 वार्ड बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां के सीएमएस कीर्ति गोस्वामी निरंतर कोरोना मरीजों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के जनप्रतिनिधियों के साथ भी दुर्व्यवहार कर रहे हैं। केवल छोटे कर्मचारी ही मरीजों की देखरेख में लगे हुए हैं। अभी तक इस सेंटर में कई लोगो की कोरोना के ईलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है जो की ठीक नहीं है ।
एक किसान नेता ठाकुर पूरन सिंह के इलाज को लेकर जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान ने सीएमएस कीर्ति गोस्वामी से फोन पर बात की तो उन्होंने जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान से फोन पर बदसलूकी की। जब मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ सीएमएस इस तरह से अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं जो कि उन्होंने एक किसान नेता के इलाज के लिए फोन किया तो आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस मेडिकल कॉलेज की स्थिति कितनी खराब है। उन्होंने हिंदू जन कल्याण ट्रस्ट की तरफ से सीएम से मांग उठाते हुए कहा है कि इस कोविड सेंटर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में एक अनुभवी नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। इसी के साथ एक जनप्रतिनिधि की भी इस कॉलेज पर नियुक्ति की जाए। जिससे आम जनता का विश्वास एवं उचित इलाज जनपदवासियों को मिल सके।