जिला पंचायत सदस्य मामला-शाहनवाज को लेकर क्रांति सेना मंडलायुक्त के दरबार में

जिला पंचायत सदस्य मामला-शाहनवाज को लेकर क्रांति सेना मंडलायुक्त के दरबार में

मुजफ्फरनगर। जनपद के ककरौली के गोहत्यारे शहनवाज के खिलाफ कार्यवाही व उसे भाजपा नेताओं द्वारा संरक्षण देने के विरोध में चल रहे क्रांति सेना के आंदोलन की कड़ी में आज सहारनपुर मंडल आयुक्त के कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन मंडलायुक्त को दिया मौके पर गया। सहारनपुर नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

बृहस्पतिवार को क्रांति सेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने सहारनपुर मंडल आयुक्त के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज अकेला कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और बताया कि क्रांति सेना द्वारा इस गोहत्यारे के खिलाफ पिछले दिनों से लगातार आंदोलन के बाद भी उसके खिलाफ कार्यवाही न होने से स्पष्ट है कि भाजपा नेताओं ने उसे अभयदान दे दिया है। इसीलिए प्रशासन अन्य अपराधियों के खिलाफ तो कार्यवाही कर रहा है परंतु शहनवाज को बचाया जा रहा है। जबकि उच्च अधिकारियों का भी यह कहना है कि इतने मुकदमें होने के बाद भी शहनवाज पर शस्त्र लाइसेंस होना गलत है। क्रांति सेना नेताओ ने कहा कि कार्यवाही न होने पर 28 जून से शिव चौक मुज़फ़्फ़रनगर पर अनिश्चत कालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर महासचिव मनोज सैनी, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिरोही, जिला अध्यक्ष मुज़फ़्फ़र नगर योगेंद्र शर्मा सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, सहारनपुर जिला अध्यक्ष नीरज रुहेला, जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर, जिला महासचिव राजेश कश्यप सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top