स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ- अंजू

स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ- अंजू

मुजफ्फरनगर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए चेयरपर्सन ने भाजपा के जिलाध्यक्ष के साथ में नगर कोतवाली के समीप आधुनिक सुविधाओं वाले शौचालय की आधारशिला रखी और देश के दो महापुरूषों को उनकी जयंती पर नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।


शुक्रवार को नगर कोतवाली परिसर में पालिका मार्केट से सटाकर जीटी रोड से पालिका मार्केट के मध्य गेट के बगल में पालिका की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजनों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं सुविधा हेतु आधुनिक शौचालय निर्माण का विधि विधान से पूजन करते हुए शिलान्यास किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने नारियल तोड़ते हुए मिष्ठान वितरण के साथ कार्य का शुभारंभ कराया। इस दौरान चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश के दो महापुरुषों भारत रत्न पंडित महामना मालवीय एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर हम उन्हें नमन करते हुए श्रद्धां सुमन अर्पित करते हैं तथा महापुरुषों के जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए दोनों महापुरुषों के जन्मदिवस पर आधुनिक शौचालय का कोतवाली परिसर में शुभारंभ कर रहे हैं। शहर के बीच में स्थित नगर कोतवाली में आधुनिक शौचालय का निर्माण होने से जहां एक और पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को इसका लाभ होगा वहीं दूसरी ओर कोतवाली में आने वाले फरियादी महिला एवं पुरुष व दिव्यांगजनों को इसका सीधा लाभ होगा। इसके अतिरिक्त सटी हुई पालिका मार्केट के दुकानदारों तथा राहगीर महिला एवं पुरुष एवं दिव्यांगजन भी मनुष्य की मूलभूत सुविधा का लाभ ले सकेंगे।


चेयरपर्सन ने कहा कि यह आधुनिक एवं सुंदर शौचालय लगभग 25 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त सभासद प्रेमी छाबड़ा, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा के अतिरिक्त कपिल कुमार अवर अभियंता निर्माण, बाबू मनोज बालियान, आईटी ऑफिसर प्रियेश कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात चेयरपर्सन ने सभासदों, पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पंडित महामना मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

epmty
epmty
Top