सम्राट पब्लिक स्कूल में लगाए गए शिविर में सैकड़ों ने कराया वैक्सीनेशन

मुजफ्फरनगर। सम्राट ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, जिला चिकित्सालय एवं रोशनी वेलफेयर सोसाइटी तथा मिरासी मीरजी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में मोहल्ले के 460 लोगों ने कोरोना से बचाव के टीके लगवाए।
मंगलवार को सम्राट ग्रुप ऑफ कॉलेजेज व जिला चिकित्सालय मुज़फ्फरनगर, रोशनी वेलफेयर सोसाइटी, मिरासी मीर जी वेलफेयर सोसायटी द्वारा कोविड-19 कैम्प लगवाया गया। जिसमें 18 से 45 साल के लोगों को प्रथम, द्वितीय डोज के तहत कोरोना से बचाव के टीकें लगाये गये। शिविर में सभी मोहल्लेवासियों ने अपने और अपने परिवार के 460 लोगों के वैक्सीनेशन कराया। यूनिसेफ से ब्लॉक समन्वयक रिफाकत अली, मेडम तरन्नुम व ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी से मौ. सावेज ने टीकाकरण में पूर्ण सहयोग दिया। रोशनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. सम्राट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव कि लिये सभी लोग अपने परिवार के अलावा अपने आस पड़ोस के लोगों के भी कोविड-19 की वैक्सीन लगवाए। कैंप में 460 लोगोेेेेें द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया। क्षेत्र से सभी लोग अपने परिवार को लेकर आएं और अपना वैक्सीनेशन कराया और इस कैंप का अधिक से अधिक फायदा उठाया। कैम्प आयोजन में मुख्य रूप से मिरासी मीर जी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजी अली मीर जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी राशिद मीर जी, रफ़ी खैरी मीर जी कोषाध्यक्ष रोशनी वेलफेयर सोसाइटी, डॉ. अरशद सम्राट प्रधानाचार्य सम्राट इंटर कॉलेज, नुशरत परवीन सम्राट पब्लिक स्कूल, एवं सम्राट पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ रोशनी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. सम्राट, एडवोकेट जावेद अहमद सिद्दीकी, शफ़ीक़ अहमद थानवी, हाजी मुनव्वर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।