कोरोना काल में ऑक्सीजन के रूप में सांसे देने वाले सम्मानित

कोरोना काल में ऑक्सीजन के रूप में सांसे देने वाले सम्मानित

खतौली। पंजाबी समाज की ओर से आयोजित किए गए सम्मान कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान नगर में मुफ्त ऑक्सीजन बांटने वाले युवा समाजसेवियों को सम्मानित करते हुए उत्साहित किया गया। अतिथियों ने चुनरी ओढ़ाकर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।

रविवार को नगर के जानसठ रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर परिसर में पंजाब समाज की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में कोरोना काल के संकटकालीन समय में लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन के रूप में जीवन की सांसें बांटने वाले युवा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री गुरुद्वारा सिंह सभा खतौली की प्रबंध कमेटी के लखबीर सिंह लख्खी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पंजाबी समाज के युवाओं ने संकट में फंसे लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन बांटकर समाज सेवा का ऐसा काम किया है जिसका कर्ज कभी भी नहीं उतारा जा सकता है। उन्होंने पुनीत अरोरा को चुन्नी ओढ़ाते हुए युवा समाजसेवियो को सम्मानित करने की शुरुआत की। राजेंद्र तनेजा ने विवेक रहेजा को गुरुदत्त अरोरा को तेजेंद्र भाटिया ने गौरी शंकर गौरी को सुरेश साहनी ने माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मदन छाबड़ा, पंजाबी समाज संगठन खतौली के अध्यक्ष राजीव ग्रोवर, महामंत्री मोनू मंगवानी, सौरभ सेठी, प्रवीण ठकराल, बंटी बठला, कशिश शर्मा, अमन नारंग, आकाश पंजाबी, लवी शर्मा, सरदार अवतार सिंह, सरदार बॉबी, सरदार सतनाम सिंह, रवि ग्रोवर, रामजी गगनेजा, हनी ग्रोवर, हरीश भसीन आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top