विकास सिंघल का बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान-डा.बालियान

विकास सिंघल का बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान-डा.बालियान

मुजफ्फरनगर। रस्म तेरहवीं पर गांव पचैंडा पहुंचकर केंद्रीय राज्यमंत्री और पालिका चेयरपर्सन ने सुकमा में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें धैर्य बंधाया।


शक्रवार को थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव पचैंडा में पिछले दिनों छत्तीसगढ के सुकमा में नक्सलवादियों के हमले में शहीद हुए विकास सिंघल की रस्म तेरहवीं हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान और पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल सभासदों व अपने समर्थकों के साथ पचैंडा गांव पहुंचे और शहीद विकास सिंघल की तेहरवीं में शामिल होते हुए उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि मैं शहीद विकास सिंघल के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देने के लिए शरीक नहीं हो पाया था क्योंकि किन्हीं कारणोंवश में जनपद में उपस्थित नहीं था। उन्होने कहा कि हमने अपना लाडला बेटा खोया है। हमें इस बात का दुख और फख्र भी है कि उन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दी है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर वक्त शहीद विकास सिंघल के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनके दुख-सुख में हर समय साथ देने के लिए मैं और पूरी बीजेपी सरकार तैयार है।


शहीद विकास सिंघल के परिवार को हर सुविधा देने की कोशिश की जाएगी। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने शहीद विकास सिंघल के परिवारजनों को सांत्वना देने के साथ-साथ कहा गया कि मां भारती और हमारे लाडले लाल स्व. विकास सिंगल ने मां भारती पर अपने प्राणों की आहुति देकर जो बलिदान दिया है, वह सदैव चिरस्मरणीय रहेगा। उन्होने जब तक सूरज चांद रहेगा, विकास बेटा तेरा नाम रहेगा, कहते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। आज शहीद विकास सिंघल के गांव में तेजरवी पर श्रद्धांजलि देने वालों की भारी भीड़ मौजूद रही। शहीद विकास सिंघल के पिता रोते-रोते भी अपने बेटे की शहादत पर गर्व महसूस करते रहे। श्रद्धांजलि देने वालों में सभासद प्रेमी छाबड़ा, राजीव शर्मा एवं मनोज वर्मा तथा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी के साथ अनेक लोग शामिल रहे।

epmty
epmty
Top