मानवता की सेवा के लिए गुरुनानक देव का संदेश आज भी प्रासंगिक: अंजू

मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि गुरु नानक देव महाराज का मानवता की भलाई के लिए दिया गया संदेश आज भी प्रासंगिक है। सिख समाज आपदा के समय हमेशा लोगों के साथ खड़ा रहता है।
सेवा ज्योति फाउंडेशन द्वारा आज सिख समाज के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित किये कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, उद्योगपति एवं समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने सेवा ज्योति फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगों को गुरु नानक देव जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
चेयरपर्सन ने कहा गुरु नानक देव जी ने हमेशा मानवता की भलाई के कार्य कर भाईचारे का संदेश दिया है। यही वजह है दुनिया में खासतौर से हिंदुस्तान में जब भी कोई आपदा आती है तो सिख समाज हमेशा सबसे पहले मदद करने के लिए पहुंचता है। इसी विशेषता के कारण सिख समाज को पूरी दुनिया में बहुत ही इज्जत की नजरों से देखा जाता है। मानवता की भलाई के काम करने की सींख गुरुओं द्वारा दिखाई राह पर चलने से मिली हैं। तत्पश्चात चेयरपर्सन ने परिवार और उपस्थित लोगों के साथ भंडारे का आनंद लिया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सरदार सुदर्शन सिंह बेदी सेवा ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष चन्नी सिंह बेदी, जगप्रीत सिंह छाबड़ा, एसके बिट्टू और फाउंडेशन से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर


