आगामी त्योंहारों व स्वतंत्रता दिवस को लेकर जीआरपी पुलिस अलर्ट पर

मुजफ्फरनगर। जीआरपी रेलवे पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता ने अपने साथी पुलिस कर्मियों को आगामी त्योंहारों व स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्टेशन व क्षेत्र में पैदल गस्त व चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए है।
रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया और वहां मौजूद यात्रियों से अनुरोध भी किया की वे सतर्क रहे अगर कोई भी अज्ञात वस्तु दिखाई दे तुरंत हमे सूचना दे। जनपद मुजफ्फरनगर के जीआरपी रेलवे थाना प्रभारी निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी ने आज पुलिस अधीक्षक रेलवे अर्पणा गुप्ता के दिशा निर्देश में व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद के नेतृत्व में मय फोर्स के साथ आरपीएफ, सिविल पुलिस तथा डॉग स्क्वायड द्वारा संयुक्त टीम को लेकर स्वतंत्रता दिवस के पर्व की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया व अन्य सभी स्थानों पर पैदल गस्त कर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया हैं। जीआरपी रेलवे थानाप्रभारी निरीक्षक सत्यार्थी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है इसके तहत जीआरपी व आरपीएफ के जवानों द्वारा भी आने जाने वाले यात्रियों रेलवे ट्रैकों के साथ आने जाने वाली ट्रेनों की भी सघन चेकिंग की जा रही हैं।