अच्छी ग्रामोद्योगिक इकाईयों को मिलेगा पुरस्कार- CDO आलोक

अच्छी ग्रामोद्योगिक इकाईयों को मिलेगा पुरस्कार- CDO आलोक

मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उद्यमी पुरस्कार योजना में जनपद की अच्छी इकाइयों को मण्डल व प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किये जाने की योजना संचालित है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मण्डल स्तरीय/प्रदेश स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने हेतु विभाग की मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एंव प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तपोषित एंव स्थापित ऐसी इकाइयाॅ जो विगत पाॅच वर्षों में स्थापित एंव निरन्तर कार्यरत रही हो से निर्धारित आवेदन प्रारूप पर जो जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय रूड़की रोड़ में उपलब्ध है, प्राप्त कर दिंनाक 19.06.2021 तक आवेदन किया जा सकता है जनपद स्तरीय चयन कमेटी से चयनित इकाईयों के अच्छे एंव उत्कृष्ट उत्पाद तथा ब्रिकी करने वाली इकाइयों के उत्साहवद्र्वन हेतु पुरस्कार योजना मद में जनपद/मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित उद्यमियों मे से ही राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन किया जायेगा। चयनित/पुरस्कृत इकाईयों को प्रशास्ति-पत्र एंव प्रोत्साहन धनराशि विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी।

epmty
epmty
Top