शराब पी-सिर पर ईंट दे दनादन

शराब पी-सिर पर ईंट दे दनादन

मुजफ्फरनगर। गांव काजीखेड़ा में खेती-बाडी की सिलसिले में गढ़ी देशराज मार्ग पर स्थित खेत में गए युवक की सिर पर दनादन ईंटों से वार करते हुए हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी पाकर गांव में पहुंचे एसपी देहात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस हत्या के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।

बघरा ब्लाक क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा निवासी 32 वर्षीय अनुज के खेत गढ़ी देशराज गांव के रास्ते पर हैं। शुक्रवार की दोपहर अनुज रोजाना की तरह अपने नौकर के साथ खेतों पर गया था। खेतों पर काम करने के कुछ देर बाद नौकर तो वापिस लौट आया, लेकिन नौकर के साथ खेत पर गया अनुज देर शाम तक भी वापिस घर नहीं पहुंचा। चिंतित हुए अनुज का भाई निकुंज उसे देखने के लिए खेतों पर पहुंचा तो उसी के खेत के अंदर अनुज की लहूलुहान लाश पड़ी देख उसके होश उड़ गए। निकुंज ने तत्काल ही घटना की सूचना परिजनों के साथ ही पुलिस को भी दी। मामले की जानकारी मिलते ही एसओ राधेश्याम यादव पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। खेत में जांच पडताल के दौरान अनुज के शव के नजदीक ही देशी शराब के आठ खाली पव्वे और खून से सनी दो ईंटें पड़ी मिलीं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। हत्या की सूचना पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों व एसओ से घटना की जानकारी ली। देर रात तक पीड़ित परिजन घटना की तहरीर देने की तैयारी कर रहे थे।

गांव काजीखेड़ा निवासी अनुज की हत्या उसी के साथियों द्वारा किए जाने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, घटनास्थल पर लाश के पास ही देशी शराब के आठ खाली पव्वों के साथ ही एक स्टील की पुरानी कटोरी और खून से सनी दो ईंटें पड़ी मिलीं। ऐसे में साफ है कि हत्यारे एक से अधिक थे, जो अनुज से पूर्व परिचित थे। सभी ने पहले तो एक साथ शराब पी, इसके बाद अनुज की ईंटों से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी।








epmty
epmty
Top