मिला करनी का फल-भगवान का गुनहगार पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिला करनी का फल-भगवान का गुनहगार पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जैन समाज के प्रमुख अतिशय क्षेत्र के मंदिर में समाज के व्यक्ति ने ही कुंजी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। लगभग साढे तीन लाख रूपये कीमत की कुंजियों को चोरी करने के लिए आरोपी स्कूटी पर सवार होकर आया था। पुलिस ने अथक परिश्रम करते हुए कुंजी चोरी कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भौतिक सुख-सुविधाओं की चकाचौंध से प्रेरित होकर लोग इन्हें जुटाने की कोशिशों में लगे हुए है। इन्हें हासिल करने में होने वाली रात-दिन की अथक मेहनत से बचने के लिए लोग गलत रास्ता भी अख्तियार कर लेते है। ऐसे हालातों में वे भगवान के घर में चोरी करने से भी नही चूकते है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव वहलना स्थित जैन समाज के प्रमुख अतिशय क्षेत्र श्री दिगंबर जैन मंदिर में बीते दिनों कुंजी चोरी होने की घटना हुई थी। मंदिर प्रबंधन कमैटी द्वारा दी गई सूचना के बाद मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मामला उजागर हुआ था।

पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज को खंगालते हुए आरोपी को चिन्हित करने के लिए काफी दौड़-धूप की। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी का सुराग लगाते हुए उसके गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के मौहल्ला शास्त्रीनगर स्थित आवास पर दबिश दी। पुलिस ने आरोपी मनोज जैन पुत्र नंदकिशोर जैन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर श्री दिगंबर जैन मंदिर वहलना से चोरी की गई कुंजियां बरामद कर ली। पुलिस ने वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।

बताया जाता है की चोरी की गई कुंजियों की कीमत लगभग साढे तीन लाख रूपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखा-पढ़ी करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top