पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या-शव जलाने की कोशिश-मचा हडकंप

पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या-शव जलाने की कोशिश-मचा हडकंप

मुजफ्फरनगर। खेत पर पानी चलाने के लिए गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए मृतक पूर्व प्रधान के शव को जलाने की भी कोशिश की। मामले का उस समय पता चला जब दिन चढ़े तक भी घर नही पहुंचे पूर्व प्रधान की खोज करते हुए परिजन खेत पर पहुंचे। मामले का पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या के इस मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।


जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरोड़ा निवासी पूर्व प्रधान मांगेराम बीते दिन हुई भारी बरसात के बाद खेतों की देखभाल के लिए जंगल की तरफ गए थे। रात के समय खेत पर गए पूर्व प्रधान जब बृहस्पतिवार की सवेरे काफी दिन चढ़े तक भी अपने घर नहीं पहुंचे तो चिंतित हुए परिजन उन्हें खोजते हुए खेत पर पहुंचे। जहां सरकारी ट्यूबवेल के पास पूर्व प्रधान का अधजला शव पड़ा हुआ था। इस नजारे को देखते ही परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या की गई थी और पहचान छुपाने के लिए उसके शव को भी जलाने का प्रयास किया गया था।

मामले की जानकारी थोड़ी ही देर में गांव से होती हुई आसपास के क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर अनेक ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी जानसठ कोतवाली पुलिस को दे दी। घटना की सूचना मिलते ही जानसठ कोतवाल पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मृतक पूर्व प्रधान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाद से पूर्व प्रधान के घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से आने वाली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस और ग्रामीण इस मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top