किसान आंदोलन-किसानों ने लहराए काले झंडे-पीएम का पुतला फूंकने का प्रयास

किसान आंदोलन-किसानों ने लहराए काले झंडे-पीएम का पुतला फूंकने का प्रयास

मुज़फ्फरनगर । नये कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी के बॉर्डरों पर चलाए जा रहे किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर किसानों ने केंद्र सरकार के प्रति अपना गहरा रोष जताते हुए काले झंडे फहराए और पीएम का पुतला दहन करने का प्रयास किया। इस दौरान हुई तीखी नोकझोंक के बीच पुलिस किसानों के हाथों से पीएम का पुतला छीनने में कामयाब हो गई।


बुधवार को जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर, सिकंदरपुर और गड़वाड़ा आदि गांवों में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानूनों के विरोध में काला दिवस मनाते हुए हाथों में काले झंडे लेकर गांव भर में लहराए। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों और आंदोलन का समाधन न निकालने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने का प्रयास किया। पहले से ही चैकसी बरत रही पुलिस को जब पीएम का पुतला फूंके जाने की जानकारी मिली तो ऐन मौके पर सीकरी चैकी प्रभारी रेशम पाल सिंह अपने सहकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर पीएम का पुतला फूंकने से रोकने का प्रयास किया।


लेकिन किसानों ने उनकी बात को अनसुना करते हुए नारेबाजी के बीच पीएम के पुतले को आग लगाने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस पुतला फूंक रहे किसानों के साथ उलझी पड़ी। जिसके चलते दोनों पक्षों में काफी देर तक धक्का-मुक्की भी हुई। तीखी नोकझोंक के बीच पुलिस प्रदर्शनकारी किसानों के हाथों से पीएम का पुतला छीनने में सफल हो गई। बाद में किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए हाथों में काले झंडे लेकर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी के गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर चलाए जा रहे किसान आंदोलन को 6 माह पूरे हो चुके हैं। लेकिन सरकार किसानों की समस्याओं के निदान की बाबत कोई प्रयास नहीं कर रही है। जिसके चलते किसानों में केंद्र सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

epmty
epmty
Top