परी हत्याकांड का खुलासा- चिनाई मिस्त्री निकला हत्यारा

परी हत्याकांड का खुलासा- चिनाई मिस्त्री निकला हत्यारा

मुजफ्फरनगर। जानसठ पुलिस ने चार वर्षीय बालिका के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बालिका की हत्या करने वाले चिनाई मिस्त्री और चिनाई मिस्त्री के जुर्म पर पर्दा डालने के आरोपी मकान मालिक को भी अरेस्ट कर लिया है।

ज्ञातव्य है कि विगत 5 मार्च को जानसठ निवासी चार वर्षीय अलीजा उर्फ परी घर से लापता हो गई थी। इस संबंध में अभिभावकों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी। जानसठ कोतवाली के इंस्पेक्टर डीके त्यागी के निर्देशन में पुलिस ने परी का शव 6 मार्च को पास में ही स्थित निर्माणाधीन मकान के टैंक से बरामद कर लिया था। इंस्पेक्टर डीके तभी से इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे।


इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान शक के आधार पर मृतका के घर के पास निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे चिनाई मिस्त्री अफजल पुत्र अकबर निवासी मौहल्ला जुम्मा जानसठ से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने सब उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के मालिक दिलशाद को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की। दिलशाद ने बताया कि उसके मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। चिनाई का काम कर रहा अफजल परी को टाॅफी देने के बहाने मकान में ले गया था। वहां अफजल परी के साथ गलत काम करने लगा, तो बच्ची रोने लगी। बच्ची को चुप कराने के लिए अफजल ने उसके मुंह को दबाया, तो उसकी मौत हो गई। दिलशाद ने बताया कि अफजल को बचाने के लिए उसने बच्ची के शव को टैंक में छिपा दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top