जंगल में ही लगा दी फैक्ट्री-बनाने लगा मौत का सामान

जंगल में ही लगा दी फैक्ट्री-बनाने लगा मौत का सामान

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट नजर आ रही है। निरंतर सजगता बरत रही पुलिस लगाातर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई चरथावल पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत में खून खराबे के लिए घने जंगल के बीच फैक्ट्री लगाकर अवैध रूप से तमंचों का निर्माण कर रहे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने बरामद हुई फैक्ट्री से बने और अधबने तमंचों के अलावा इन्हें बनाने के उपकरण और निर्माण में काम आने वाला सामान भी बरामद किया हैं।


एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले एवं अवैध शस्त्र सप्लाई करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश दिये गये हैं। थाना चरथावल क्षेत्र की नहर पटरी खुसरोपुर रोड पर महाबलीपुर के जंगल में पुलिस को मुखबिर के जरिये क्षेत्र में अवैध फैक्ट्री चलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त स्थान पर बदमाशों द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर तमंचों व असलहों का निर्माण किया जा रहा है।

इस सूचना पर थाना चरथावल पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी करते हुए शस्त्र बना रहे अजय उर्फ बादल पुत्र विनोद उर्फ ढाका निवासी ग्राम बसायच को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से से 315 बोर के 6 तमंचे व एक मस्कट, 1 तमंचा, 315 बोर के पांच अधबने तमंचे, 11 खोखा कारतूस, आधा दर्जन नाल व इन्हें बनाने क उपकरण बरामद किये हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अजय उर्फ बादल शातिर किस्म का लुटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है, जिस पर हत्या का प्रयत्न, चोरी, लूट आदि जैसी संगीन धाराओं में करीब 01 दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

epmty
epmty
Top