सफाईकर्मी की मौत पर जताया दुख-की लाठीचार्ज की निंदा

सफाईकर्मी की मौत पर जताया दुख-की लाठीचार्ज की निंदा

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने लखनऊ में सफाईकर्मी की मौत पर गहरा दुख जताते हुए इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने मृतक सफाईकर्मी के परिजनों को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने आरोप लगाया कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में देरी से कूडा उठाए जाने पर एक सफाईकर्मी रामू के ऊपर कार चढ़ा दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सफाई कर्मी की मौत पर गुस्साये साथी सफाईकर्मियों ने जब मृतक के परिजनों को नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तो उसके ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया।

उन्होंने सफाईकर्मियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने की कडी निंदा करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा है कि सफाईकर्मी राज्य भर में कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना योद्धा के रूप में अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ अंजाम दे रहे हैं। ऐसे हालातों के बीच योगी सरकार उनको पूर्ण सुरक्षा व सम्मान देते हुए उनके साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाये और मृतक सफाई कर्मचारियों की आवाज उठाने पर लाठी चार्ज करने के बजाए उनके परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने की घोषणा करें।

epmty
epmty
Top