सरकार से उम्मीद-पीएम से व्यापारियों ने मांगा आर्थिक पैकेज

सरकार से उम्मीद-पीएम से व्यापारियों ने मांगा आर्थिक पैकेज

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश के व्यवसासिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार के माध्यम से व्यापारियों ने ज्ञापन भेजकर कोरोना की वजह से बिगडी अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम से आर्थिक पैकेज दिये जाने की मांग की।


सोमवार को प्रदेश के व्यवसासिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुडे व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। पीएम को भेजे ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया है कि प्रदेश के व्यापारियों की अर्थव्यवस्था कोरोना संकट के कारण चरमरा गई है उनकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु आर्थिक राहत पैकेज दिया जाना जरूरी है। ताकि उनकी अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके। राहत पैकेज के तहत कोरोना संकट काल के समय अप्रैल, मई, जून 3 माह के बिजली के बिल माफ किए जाएं, कोरोना संकट काल के दौरान अप्रैल, मई, जून माह के बैंकों के ब्याज व बैंकों की ईएमआई के जिम्मेदारी सरकार ले, 60 वर्ष से ऊपर की आयु के पंजीकृत व्यापारी के लिए तत्काल प्रभाव से पेशन योजना लागू हो, बिजली के कॉमर्शियल विद्युत दरों को घरेलू दरों के बराबर की जाए, व्यापारियों के स्टाक का बीमा कराने की जिम्मेदारी सरकार की हो, जीएसटी में 01 जनवरी 2021 से लागू नए प्रावधान वापस लिए जाएं तथा जीएसटी का पुनः सरलीकरण किया जाए।

जीएसटी में अपंजीकृत व्यापारी जो अन्य विभागों जैसे खाद्य विभाग व श्रम विभग या बाट माप तोल विभाग में पंजीकृत व्यापारी को भी 50 हजार रूपये का जीवन दुर्घटना बीमें का लाभ मिलना चाहिए तथा उनको भी कम से कम रू 0 3000 प्रति माह की पेंशन मिले,मंडी समिति शुल्क पूर्णतया समाप्त किया जाए । ज्ञापन देने वालों में अमित गर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल कंसल वरिष्ठ प्रचार मंत्री, राधेश्याम वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री, हर्ष वर्धन जैन प्रदेश संगठन मंत्री, जयवीर सिंह प्रदेश युवा महामंत्री, रामकुमार तायल, नरेन्द्र मित्तल, सत्यवीर वर्मा, सुमित गर्ग, ओमकार अहलावत, प्रमोद गोयल, अजय गर्ग, कमल किशोर गोयल, राजीव गुप्ता, तरणजीत सिंह, सौरभ नरूला, प्रतीक मित्तल, राजीव सिंघल, संजीव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विपुल भटनागर, जितेन्द्र कुच्छल, महिला सदस्य - शालू सैनी, नरेश सिंघल, प्रवीण जैन, विमल गुप्ता, संजय मित्तल, आयुष मित्तल, संजय चीनी वाले, मनोज सिंघल, मीरा, स्वीटी शिवकुमार चैधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top