शिक्षा ही समाज के उजियारे की लौ-राज्यपाल

शिक्षा ही समाज के उजियारे की लौ-राज्यपाल

मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली स्थित केके जैन महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिये पहुंचे महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल का प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, डीएम, एसएसपी व भाजपा नेताओं के स्वागत करने के बाद महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान राज्यपाल ने प्रबंधन कमैटी द्वारा निर्मित कराये गये भवन का लोकार्पण किया।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र एवं गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी खतौली स्थित केके जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिये पहुंचे। जानसठ रोड स्थित केके जैन महाविद्यालय क्रीडा स्थल पर बनाये गये हैलीपेड पर उतरे राज्यपाल का डीएम और एसएसपी के साथ भाजपा नेताओं ने बुकें देकर उनका स्वागत किया। कार के माध्यम से राज्यपाल को महाविद्यालय परिसर ले जाया गया।


समारोह मंच पर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, कॉलेज के सचिव मुकेश जैन, कॉलेज के अध्यक्ष संजय जैन, कॉलेज प्रिंसिपल नीतू वशिष्ठ, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, नितिन मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, राजीव गर्ग, रचित मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व कार्यक्रम आयोजक अंचित जैन ने राज्यपाल को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन कमैटी द्वारा निर्मित कराये गये भवन के अलावा कई अन्य कार्यो का भी राज्यपाल ने लोकार्पण किया। केके जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंधन कमैटी की ओर से राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल व विधायक उमेश मलिक को तिलक व फूलमालाएं व शॉल औढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी,सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह को कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिये कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव के मौके पर राज्यपाल ने अपने हाथों से कॉलेज के मेधावी छात्राओं को गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।







epmty
epmty
Top