डीएसओ ने मीडिया खबरों का लिया संज्ञान-अब दिया यह बयान
मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर बीके शुक्ला ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार अनाथ बच्चों के सामने रोजी-रोटी का संकट के संबंध में बताया कि इन बच्चों के परिवार को पूर्व में ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत दिनांक 23 मई 2019 को ही पांच यूनिट का राशन कार्ड संख्या 1133 40 54 9108 जारी है। जिसके अंतर्गत परिवार को प्रतिमाह प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की दर से खाद्यान्न का वितरण होता है।
शुक्रवार 7 मई 2021 को जिला प्रोबेशन अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर बीके शुक्ला द्वारा उसी दिन 7 मई 2021 को इस परिवार को उसके राशन कार्ड के मासिक आवंटन के अतिरिक्त 35 किलोग्राम खाद्यान्न और उपलब्ध करा दिया। जिससे इस परिवार को खाने-पीने की कोई समस्या ना रहे। आज रविवार 9 मई को जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा पूर्ति निरीक्षक मुजफ्फरनगर एके राणा एवं आपूर्ति लिपिक धर्मेंद्र कुमार को इस निर्देश के साथ इस परिवार के यहां भेजा कि वह मौके पर जाकर इस परिवार की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर नियम अनुसार इस परिवार की स्थिति को देखते हुए इसको पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशन कार्ड के स्थान पर अंत्योदय श्रेणी का राशन कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें। जिससे इस परिवार को प्रतिमाह 35 किलोग्राम खाद्यान्न नियमित रूप से मिलता रहे पूर्ति निरीक्षक एके राणा एवं आपूर्ति लिपिक धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर जाकर इस परिवार के बच्चों से मिलकर उनका अंतोदय श्रेणी के राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरवाया एवं अन्य औपचारिकताएं नियम अनुसार पूर्ण कराई। मौके पर परिवार को अवगत भी करा दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर ऑनलाइन प्रक्रिया को पूर्ण करके उनका अंत्योदय राशन कार्ड जारी कराकर उनके घर पर ही उन बच्चों को प्राप्त करा दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर बीके शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया है कि जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में आपूर्ति विभाग द्वारा सभी कार्ड धारकों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु उनको नियम अनुसार निर्धारित मूल्य एवं मात्रा पर खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है।