डीएम ने किया राजकीय संप्रेषण गृह का निरीक्षण-दिए दिशा निर्देश

डीएम ने किया राजकीय संप्रेषण गृह का निरीक्षण-दिए दिशा निर्देश

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह राजकीय संप्रेषण गृह का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी को संप्रेषण गृह में निरीक्षण केे लिये आया देख वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा शहर के मोहल्ला आर्यपुरी स्थित राजकीय संप्रेषण गृह का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान किशोरों की शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, खानपान, साफ-सफाई, सुरक्षा, भवन एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल आदि की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने किशोरों के खानपान की उचित व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ किशोरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने एवं किशोरों को शिक्षित करने के अलावा कोविड-19 से उनके बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संस्था में 29 किशोर आवासित मिले। राजकीय संप्रेषण गृह में न्यायालय के आदेशानुसार विधि का उल्लंघन करने वाले 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों को आवासित कराया जाता है। निरीक्षण के दौरान संस्था पर प्रभारी आसाराम भी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top