DM को मिली एक और उपलब्धि- नहीं मिला कोई कोरोना पाॅजिटिव

DM को मिली एक और उपलब्धि- नहीं मिला कोई कोरोना पाॅजिटिव

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए पूरा पुलिस व प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। दिन रात अधिकारी कर्तव्य पथ पर चलते हुए कोरोना महामारी से जनता को बचाने के लिए कमर कस रहे हैं। इसी के चलते जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के खाते में एक और उपलब्धि में इजाफा हुआ है। लम्बे समय बाद आज जनपद में कोई भी कोरोना पाॅजिटिव केस नहीं मिला है।

कोरोना ने जब से देश में दस्तक दी है, तब से नागरिक बेहाल हैं। कोरोना ने न सिर्फ नागरिकों के स्वास्थ्य पर घातक प्रहार किया, वरन उनकी जेबें ढीली कर दीं। यहां तक कि बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गये। कोरोना संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री ने देश में लाॅकडाउन लगा दिया था। उसके बाद अनलाॅक की सीरिज का सिलसिला चला। वह वक्त नागरिकों पर बहुत बुरा गुजरा। उस वक्त पुलिस-प्रशासन व चिकित्सकों ने अपनी जान पर खेलकर नागरिकों की मदद की और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सख्ताई भी की।

अब वह बुरा दौर तो गुजर चुका है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हालांकि कोरोना वैक्सीन बन चुकी है और प्रथम चरण में चिकित्सकों व पुलिस अधिकारियों को यह दी जा रही है। बावजूद इसके अभी भी कोरोना के एक्टिव केस आने का सिलसिला जारी है। जनपद में भी रोजाना ही कोरोना के एक्टिव केस मिल रहे थे और रोगी सही होकर घर भी जा रहे थे। कोरोना के संक्रमण के बाद आज खुशियों भरी खबर आई है, जिसने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के खाते में एक और उपलब्धि को जोड़ दिया है। लम्बे अंतराल के बाद आज का दिन ऐसा रहा, जब कोरोना पाॅजिटिव का कोई भी केस नहीं मिला। वहीं आज तीन लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। अब जनपद में कुल 34 एक्टिस केस रह गये हैं।

epmty
epmty
Top