DM ने दिया प्रतिभा दिखाने का मौका-बनाये गुड के व्यंजन कमायें नाम

DM ने दिया प्रतिभा दिखाने का मौका-बनाये गुड के व्यंजन कमायें नाम

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मिशन शक्ति अभियान व ओडीओपी योजना के अन्तर्गत नई पहल करते हुए कहा कि जनपद में महिलाओं द्वारा घर व अन्य स्थानों पर गुड़ से बनने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजन व मिठाई की रैसिपी तैयार की जाती है। उन्होने कहा कि प्रदेश भर में चल रहे मिशन शक्ति अभियान एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर व अपनी अलग पहचान बनाने के उददेश्य से महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे व्यजंनों से उन्हें अलग पहचान दिलाने के लिए उनकी रेसिपी का रंगीन रेसिपी बुकलेट में प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने बताया कि निर्धारित प्रारूप व फार्म पर अपनी रैसिपी प्रस्तुत करने वाली महिला का नाम, फोटो व संक्षिप्त विवरण जनपद से प्रकाशित होने वाली एक रंगीन बुकलेट में प्रकाशित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर की इच्छुक महिलाएं अपनी रैसिपी सहित समस्त विवरण निर्धारित प्रारूप व फार्म पर उपलब्ध करा सकती हैं। प्रत्येक सर्वश्रेष्ठ रैसिपी प्रस्तुत करने वाली महिला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद कि सभी इच्छुक महिलाएं 15 जनवरी, 2021 तक रैसिपी सहित समस्त विवरण निर्धारित प्रारूप में गुड़ से बनी व्यंजन, मिठाई तैयार करने की विधि रैसिपी सहित जिला प्रोबेशन अधिकारी, कार्यालय कलेक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर या ई-मेल कचवउन्र1/हउंपस.बवउ पर उपलब्ध करा सकती हैं। आवेदन फार्म जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन फार्म एनआईसी, मुजफ्फरनगर की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। उन्होने बताया कि दूरभाष संख्या 7518024002 पर काॅल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

epmty
epmty
Top