DM व SSP ने ऑक्सीजन प्लाॅंन्ट्स का निरीक्षण कर बिठाया पहरा

DM व SSP ने ऑक्सीजन प्लाॅंन्ट्स का निरीक्षण कर बिठाया पहरा

मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव ने आज कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चत कराये जाने हेतु जनपद के ऑक्सीजन प्लाॅन्ट/रिफलिंग प्लाॅन्ट का संयुक्त रूप से भ्रमण व निरीक्षण किया। उन्होने औषधि निरीक्षक को निर्देश दिये कि निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन की आख्या से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोरोना संक्रमित मरीजोें हेतु ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए ऑक्सीजन उत्पादन तथा फिलिंग किये जाने वाले उद्योगों तथा आक्सीजन की ट्रेडिंग कम्पनियों पर सतत निगरानी रखते हुए आक्सीजन आडिट हेतु अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि रामा इन्डस्ट्रीज, इंडस्ट्रीयल ऐरिया, मु0नगर के लिए ब्रजेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज मुं0नगर, मो0-9454457278, बाबा गैसेस, इंडस्ट्रीयल ऐरिया, मु0नगर के लिए राकेश कुमार सागर, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मु0नगर, इण्डेन गैसस मेरठ रोड, के लिए अजय भास्कर, अधि0अभि0, निर्माण खण्ड-प्रथम लो0नि0विभाग,मो0-9412116034 तथा समस्त ट्रेडिंग कम्पनी के लिए एस.पी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड लो0नि0विभाग,मो0-9453219770 को तैनात किया गया है। समस्त अधिकारी उपरोक्तानुसार आक्सीजन आडिट की कार्यवाही प्रतिदिन सम्पन्न करते हुए* निर्धारित प्रारूप पर सूचना औषधि निरीक्षक, मु0नगर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज में स्थापित होने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट, 20 हजार लीटर ऑक्सीजन कैप्सूल के निर्माण, स्थापना कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये शीघ्र अति शीघ्र इसकी स्थापना कराकर संचालित किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि* किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की वजह से दिक्क्त न हो यह सुनिश्चित किया जाये।

कोराना संक्रमित मरीजो से उनके परिजनों द्वारा स्वास्थ्य सेंवाए व अन्य जानकारी के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के हैल्प लाईन नम्बर 7617589022 तथा 7617589023 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।



epmty
epmty
Top