जनपद की खाकी- पहुंच गई खुर्जा- पकड़ा शराब का जखीरा

जनपद की खाकी- पहुंच गई खुर्जा- पकड़ा शराब का जखीरा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में खाकी लगातार शराब माफियाओं के विरूद्ध अभियान चला रही है। इसी श्रृंखला में नगर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम सटीक जानकारी पर बुलंदशहर के खुर्जा में पहुंची। खुर्जा पुलिस की सहायता से पुलिस ने वहां चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। मौके से लगभग 20 लाख रुपये की नकली शराब बरामद हुई है।



जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात्रि ग्राम पीनना राजवाहे की पटरी के पास बने खंडहर से दो शातिर शराब तस्करों को अरेस्ट किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पवन कुमार उर्फ पन्नू निवासी गौतमबुद्धनगर, देवराज पुत्र चुन्नी लाल निवासी बुलंदशहर बताये थे। पुलिस ने उनके पास से 180 अपमिश्रित शराब के 8080 पव्वे, 50 पव्वे बिना मार्का व एक सेंट्रो कार बरामद की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वह अपने अन्य साथियों के साथ बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कस्बे में अवैध रूप से शराब तैयार करते हैं।


मामले की जानकारी होने पर क्राइम ब्रांच व शहर कोतवाली पुलिस खुर्जा कोतवाली पहुंची और खुर्जा पुलिस के साथ आरआर पेट्रोल पंप के पास अवैध रूप से चलाई जा रही अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने यहां से तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रिजवान पुत्र तकी अंसारी निवासी खुर्जा, सोनू पुत्र मुन्नालाल निवासी हाथरस व सुभाष पुत्र लटूरी निवासी जनपद ऐटा बताये। पुलिस ने मौके से 2200 देशी शराब के पव्वे, 600 लीटर एल्कोहल, 1000 लीटर नकली देसी शराब, 30 हजार शराब के खाली पव्वे, 1 लाख ढक्कन, 1 लाख रैपर, 12 हजार होलोग्राम मिस इंडिया मार्का, 53 हजार रैपर गुड़ इवनिंग मार्का, 25 हजार रैपर पॉवर हाउस मार्का, 2 केन शराब में मिलाने वाला रंग, 10 खाली ड्रम, 2 ढक्कन सील करने की मशीन,10 बंडल टेप आदि बरामद किया है। जो शराब आरोपियों से बरामद हुई है, उसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, बिजनौर सहित आसपास के जिलों में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करते थे।





epmty
epmty
Top