जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव-विपक्ष से सत्येंद्र और तहसीन ने भरे पर्चे

जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव-विपक्ष से सत्येंद्र और तहसीन ने भरे पर्चे

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चल रही गहमागहमी के बीच नामांकन के पहले दिन संयुक्त विपक्ष की ओर से सत्येंद्र बालियान और उसके बाद तहजीन बानो द्वारा अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस दौरान विपक्ष के सभी नेताओं ने मौजूद रहते हुए अपनी एकजुटता दिखाई।

शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भारी गहमा गहमी का माहौल बना रहा। नामांकन के पहले दिन सबसे पहले संयुक्त विपक्ष की ओर से अपना उम्मीदवार घोषित किए गए सत्येंद्र बालियान ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष चैधरी अजीत राठी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा समेत अन्य तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। भारी भीड़ के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कराने पहुंचे संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार सत्येंद्र बालियान के साथ भारी संख्या में पहुंचे समर्थकों को कलेक्ट्रेट परिसर में भीतर प्रवेश नहीं मिल सका। काफी जद्दोजहद के बीच संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान ने अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल को होते हुए डीएम सेल्वा कुमारी के की कोर्ट में अपना नामांकन पत्र भरा। कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त गठबंधन के सभी कद्दावर नेताओं ने मौजूद रहते हुए अपनी एकजुटता दिखाई। नामांकन के समय संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार सत्येंद्र बालियान ने कहा कि वर्ष 2022 और 2024 तक के सभी चुनाव हम लोग जीतेंगे। जब सत्येंद्र बालियान से पूछा गया कि आपके भाई केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाने की कमान संभाली हुई है तो संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार सत्येंद्र बालियान ने दो टूक कहा कि चुनाव और राजनीति में कोई भी किसी का सगा संबंधी नहीं होता है। हम जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव अपने बलबूते पर जीतेंगे और किसान मुद्दों पर विजई होकर उनके विकास का काम करेंगे। दूसरी तरफ तहसीन बानो को आज विपक्षी नेताओं की ओर से अधिक भाव नहीं मिलता दिखाई दिया। हालांकि उन्होंने कुछ लोगों के साथ अपना नामांकन जरूर दाखिल कराया।

epmty
epmty
Top