कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्य होगा पूरा-18़ प्लस के लिये बनी यह योजना

कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्य होगा पूरा-18़ प्लस के लिये बनी यह योजना

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों के लिए क्लस्टर बनाकर वृहद स्तर से कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए 3 ब्लॉकों तथा शहरी क्षेत्र में एक क्लस्टर बनाया गया।

रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि सोमवार से शहर के क्षेत्र गांधी कॉलोनी एवं द्वारकापुरी में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए गांधी कॉलोनी व द्वारकापुरी को एक क्लस्टर के रूप में बनाया गया है। इसके साथ ही खतौली, पुरकाजी एवं जानसठ को भी इसमें सम्मिलित किया गया है। जिनमें 21 जून से लेकर 23 जून तक विभिन्न टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर नागरिक अपनी सुविधा अनुसार अपने निकटतम केंद्र पर टीका लगवा सकेंगे।

सीएमओ ने बताया कि शहरी क्षेत्र के गांधी कॉलोनी एवं द्वारकापुरी में छह स्थानों गांधी वाटिका, गांधी कॉलोनी, बारात घर पचेंडा रोड, गुरुद्वारा गली नंबर 10 गांधी कॉलोनी, देवोंपम किड्स स्कूल लिंक रोड, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल गांधी कॉलोनी एवं ए एस जे मॉल द्वारकापुरी भोपा रोड पर नागरिक अपना टीकाकरण करा सकते हैं। टीकाकरण के लिए नागरिक अपने साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड में से कोई भी एक आईडी लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर आए तथा वहीं पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं तथा कोविड प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें।

epmty
epmty
Top