कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज- हजारों ने लगवाया टीका: डॉ एस. के. अग्रवाल

मुज़फ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के भरावह होती स्थिति के बाद लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता आती जा रही है। अभी धीमी गति से चल रहा लोगों द्वारा टीकाकरण कराने का सिलसिला तेज हो गया है। आज लगभग साढे छह हजार लोगों ने जनपद के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचकर कोरोना से बचाव का टीकाकरण कराया।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस. के. अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज 74 सत्रों में 6614 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया, उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के 6385 लोगों के अलावा 52 फ्रंट लाइन वर्करों तथा 20 स्वास्थ्य कर्मियो को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 95 लोगों, 52 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 10 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज लगाई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. अग्रवाल ने बताया कि कल दिनांक 3 अप्रैल 2021 को दिन शनिवार को भी पूरे जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर 42 सत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।