जिले के साप्ताहिक पैंठ बाजारों पर कोरोना ने जड़ा ताला

जिले के साप्ताहिक पैंठ बाजारों पर कोरोना ने जड़ा ताला

मुजफ्फरनगर। जनपद में तेजी के साथ अपने पांव पसारती हुई जा रही कोरोना की दूसरी लहर ने जिले के साप्ताहिक पैंठ बाजारों पर ताला जड़ दिया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिला मुख्यालय पर लगने वाले मंगल बाजार को बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं। डीएम के इन निर्देशों के बाद अब जिले में लगने वाले सभी साप्ताहिक पैंठ बाजारों पर भी ताले लगने के आसार पैदा हो गए हैं।

शुक्रवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिला मुख्यालय पर प्रत्येक मंगलवार को शहर के मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान में लगने वाले मंगल बाजार को बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं। डीएम द्वारा जारी किये गये इन आदेशों के बाद जिले के अन्य कस्बाई इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक पैंठ बाजारों पर पाबंदी लगाये जाने के आसार बन गये है। उधर बुढ़ाना एसडीएम ने क्षेत्र के शाहपुर और बुढ़ाना में प्रत्येक शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक पैंठ बाजारों को बंद किए जाने का आदेश जारी किया है। शुक्रवार को बुढ़ाना एसडीएम ने कहा है कि जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। साप्ताहिक पैंठ बाजारों में कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है और लोग बिना मास्क लगाए ही साप्ताहिक बाजारों में खरीदारी करने के लिए जाते हैं। जिससे पैंठ बाजार में किसी संक्रमित के सहारे पहुंचा कोराना बाजार में खरीदारी करने आये व्यक्ति के साथ उसके घर तक पहुँच जाता है। जिससे कोरोना संक्रमण के विस्तार का बना खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को थामने के लिए पूरी तरह से सजग है। जिसके चलते क्षेत्र के बुढ़ाना और शाहपुर में लगने वाले साप्ताहिक पैंठ बाजारों को बंद किए जाने का निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और बुढाना एसडीएम द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आदेशों के बाद अन्य स्थानों पर लगने वाले साप्ताहिक पैंठ बाजारों पर भी ताले लटकने के आसार हो गए हैं।

उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए आगामी 15 मई तक स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर पूरी तरह से बंद रखे जाने के निर्देश दिए हुए हैं।




















epmty
epmty
Top