किदवई नगर में मिला कोरोना पॉजिटिव इलाका होगा सील

किदवई नगर में मिला कोरोना पॉजिटिव इलाका होगा सील
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर निजामुद्दीन मरकज से तबलीग जमात से मुजफ्फरनगर आये एक और जमाती के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की तस्दीक के साथ ही ज़िला मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस मरीजों की तादाद बढकर पांच हो गई है।

मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर को भी सील करने का फ़ैसला भी ले लिया है।

शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि फातिमा मस्जिद इलाक़े के एक किलोमीटर के दायरे को सील किया जा रहा है।

डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक ज़िला मुजफ्फरनगर में आज एक और जमाती के कोरोना पॉजिटिव मिलने क बाद चार जमाती व एक सिसौली की महिला को कोरोना वायरस की तस्दीक के साथ ही मरीजों की तादाद पांच हो गई है। आज जो मरीज़ कोरोना पॉजिटिव मिला है, वह भी मीरांपुर बीआईटी कालेज में क्वारंटीन है और मरकज निजामुद्दीन से तबलीग जमात में शामिल होकर मुजफ्फरनगर के मौहल्ला किदवईनगर में आया था। वह नई दिल्ली के महरौली इलाक़े का बाशिंदा है, जो मरकज निजामुद्दीन से तबलीग जमात में आया था। मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे उसी वक्त ही क्वारंटीन कर दिया था। आज उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट और पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया ।

जानकारी के मुताबिक लगभग 15 दिन पहले नई दिल्ली के महरौली इलाक़े से एक तबलीग जमात किदवईनगर में पहुंची थी, जिसमें 13 लोग शामिल थे। यह जमात शहर कोतवाली इलाके के मौहल्ला किदवईनगर की फातिमा मस्जिद में ठहरी हुई थी। इन जमातियों को उस वक्त ही क्वारंटीन कर दिया गया था। आज जांच रिपोर्ट आई तो इनमें से एक जमाती पॉजिटिव पाया गया। इसी के साथ जिला मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस पॉजिटिव की तदाद बढकर पांच हो गई है। हांलाकि मुजफ्फरनगर में कोरोना पॉजिटिव की तादाद चार है, जबकि सिसौली की कोरोना पॉजिटिव महिला नोएडा में भर्ती है। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने भी अपनी सरगर्मीयां तेज कर दी है और किदवईनगर इलाक़े को सील करने की तैयारी शुरू हो गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top