कांग्रेस को मिली अपार खुशी-अनेक युवा कांग्रेसी जुड़े-बेरोजगारी पर आंदोलन

मुजफ्फरनगर। सोमवार का दिन जनपद कांग्रेश के लिए खुशी का पैगाम लेकर आया है। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पूर्व विधायक एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के आवास पर पहुंचकर पार्टी में आस्था जताते हुए संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कई युवाओं को पद देकर पारितोषिक से नवाजा गया।
सोमवार को युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रांत पवार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा पूर्व विधायक एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के आवास पर पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने युवाओं का पार्टी में स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया और उन्हे पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां और कार्यक्रम समाज के हर वर्गों के लिए बने है। जिसके चलते कांग्रेस समाज के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को उठाकर उनके निदान की बाबत संघर्ष करती है। इस मौके पर अक्षय सैनी को संगठन का जिला मंत्री तथा अंशुल अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए पूर्व विधायक पंकज मलिक ने कहा है कि कांग्रेस सभी का मान सम्मान करती है और वह सभी के हितों का ध्यान रख कर अपनी नीतियां और कार्यक्रम बनाती है। उन्होंने कहा की पार्टी में शामिल हुए युवाओं को पार्टी उज्जवल भविष्य देगी। अब समय आ गया है कि युवाओं के भविष्य को लेकर हाथ पर हाथ धरे बैठी केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ हमें बेरोजगारी को लेकर आंदोलन करना है। कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद बच्चों व युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने का काम करेगी। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रांत पवार ने कहा है कि अगर सरकार देश और प्रदेश में निरंतर बढ़ रही बेरोजगारी की तरफ सरकार ध्यान नहीं देती है तो जनपद के युवा कांग्रेस की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना देंगे। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अक्षय सैनी, ऋषि गर्ग, रोहित कश्यप, अंशुल अग्रवाल, उस्मान, हिमांशु, सौरभ, विनीत, अनुज, गुलाब, सूरज कश्यप, बेबी कश्यप, अहमद त्यागी, चीनू पंडित, अनस त्यागी, आमिर सैफी, अंकुश कश्यप, कपिल कश्यप, तनुज कश्यप, अश्वनी, सौरभ, शाहरुख त्यागी और हुसैन त्यागी आदि सैकड़ों युवा शामिल रहे।